कर्मचारियों-पेंशनरों के वेतन-भत्तों के भुगतान के दिवस बदले

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 6:54 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कैलेण्डर वर्ष 2018 के लिए राज्य सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए वेतन एवं भत्तों तथा पेंशन के भुगतान के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं, इसके तहत 30 जून और 1 जुलाई, 1 सितम्बर, 1 नवम्बर और 1 दिसम्बर, 2018 को राजपत्रित अवकाश होने के मद्देनजर हरियाणा सरकार के राजपत्रित, गैर-राजपत्रित कर्मचारियों और पेंशनरों को उनके वेतन एवं भत्तों तथा पेंशन का भुगतान क्रमश: 29 जून, 31 अगस्त, 31 अक्तूबर, 30 नवम्बर, 2018 को किया जाएगा।

वित्त विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बारे में वित्त विभाग ने एक पत्र राज्य के सभी विभागाध्यक्षों, मण्डलायुक्तों, उपायुक्तों और उपमण्डल अधिकारियों के साथ-साथ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को भेजा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे