EPL : मैनचेस्टर युनाइटेड ने रोमांच में लिवरपूल को दी मात

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 6:26 PM (IST)

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 30वें दौर के एक रोमांचक मुकाबले में लिवरपूल फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद युनाइटेड 65 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर बरकरार है। लिवरपूल तीसरे पायदान पर है और उसके 60 अंक हैं।

ओल्ड ट्रैफर्ड में शनिवार को खेले गए मैच का पहला गोल मेजबान टीम के नाम रहा। युनाइटेड के फॉरवर्ड मार्कस रैशफर्ड ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 14वें और 24वें मिनट में गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में लिवरपूल ने वापसी की कोशिशें तेज कर दीं और मेजबान टीम में दबाव बनाना शुरू कर दिया।

मेहमान टीम को इसका लाभ मैच के 66वें मिनट में हुआ। युनाइटेड के डिफेंडर एरिक बैली से खुद उनकी ही टीम के गोलपोस्ट में गेंद चली गई और लिरवपूल की मैच में वापसी करा दी। इसके बाद लिवरपूल की अग्रिमपंक्ति ने मेजबान टीम पर आक्रमणों की बौछार कर दी। मैच के अंतिम क्षणों में मेहमान टीम गोल करने बेहद करीब पहुंची लेकिन वह लीग की अपनी चौथी हार टालने में कामयाब नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेस को दी 2-1 से शिकस्त

लंदन।
चेल्सी ने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले चैंपियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग में क्रिस्टल पैलेस पर 2-1 की महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कोच एंटोनियो कॉन्टे की टीम प्रीमियर लीग अंकतालिका में 5वें पायदान पर बरकरार है। स्टैमफोर्ड ब्रिज पर शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में चेल्सी ने मेहमान टीम को शिकस्त दी। मेजबान टीम के लिए पहला गोल विलियन ने 25वें मिनट में किया।

इसके छह मिनट बाद, मार्टिन केली ने आत्मघाती गोल करके मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरे हाफ में भी चेल्सी ने पैलेस के गोल पर हमला जारी रखा लेकिन पैलेस ने डिफेंस ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। क्रिस्टल के लिए पैट्रिक वैन आन्होल्ट ने 90वें मिनट में गोल जरूर किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...