भाजपा ने NVSP पोर्टल न चलने की चुनाव आयोग में की शिकायत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 4:49 PM (IST)

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग से वेबसाइट न चलने से मतदाता पर्ची डाउनलोड न हो पाने की शिकायत की।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी चुनाव प्रबंधन जेपीएस राठौर ने निर्वाचन आयोग से भारत निर्वाचन आयोग की बेबसाइट राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) के न चलने की शिकायत की है।

राठौड़ ने शिकायत दर्ज कराई कि संसदीय क्षेत्र 64-गोरखपुर व 51-फूलपुर का चुनाव चल रहा है लेकिन वेबसाइट न चलने के कारण वोटर पर्ची डाउनलोड नही कर पा रहे मतदाता परेशान है तथा वोटिंग धीमी हो रही है। कृपया अविलंब वेबसाइट को सुचारू किया जाए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे