जालिमों ने ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भर रखा था 100 से ज्यादा गोवंश, 4 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 2:52 PM (IST)

सिरोही/आबूरोड। राजस्थान पुलिस की छापरी चौकी ने गुजरात बॉर्डर पर शनिवार को गोवंश से भरा ट्रक पकड़ लिया। गोवंश को नसीदाबाद से महाराष्ट्र तस्करी कर ले जाया जा रहा था।

छापरी चौकी प्रभारी दिलीप मीणा बताया कि नाकाबंदी के दौरान आबूरोड की ओर से आ रहे ट्रक को रुकवाया। जांच के दौरान चालक को ट्रक का इंजन बंद करने को कहा, जिस पर चालक ने कहा कि इंजन बंद नहीं होता। यदि होगा तो उसे स्टार्ट करने में दिक्कत होगी। ऐसे में पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने बिल्टी की जांच की तो उसमें कॉटन भरा होना बताया गया।

पुलिस ने जैसे ही ट्रक की जांच की तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। साथ बैठे अन्य व्यक्ति ने ड्राइवर सीट पर बैठ कर ट्रक भगाने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया। मौके से भाग रहे चालक व उसके साथी को कांस्टेबल किशनलाल, ओमप्रकाश, राजू दान, श्रवण सिंह ने पीछा कर जंगल से पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे