विश्व कप क्वालीफायर : पॉवेल का शतक, सुपर 6 में पहुंचा वेस्टइंडीज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 12:05 PM (IST)

हरारे। वेस्टइंडीज ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के सुपर 6 में जगह बना ली है। इंडीज ने शनिवार को यहां खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 52 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 257 रन बनाए। सातवें नंबर पर खेलने उतरे रोवमैन पॉवेल ने 100 गेंदों पर सात चौकों व सात छक्कों की मदद से सर्वाधिक 101 रन ठोके।

कप्तान जेसन होल्डर ने 54 और हेतमायेर ने 36 रन का योगदान दिया। क्रिस गेल (14) और मार्लोन सैमुअल्स (2) जैसे दिग्गज फेल रहे। मुर्ताघ ने चार, मैक्ब्रायन ने दो और रैंकिन ने एक विकेट लिया। जवाब में आयरलैंड की टीम 46.2 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई। एड जोयसे ने 63, केविन ओ ब्रायन ने 38 और विकेटकीपर नील ओ ब्रायन ने 34 रन बनाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (0) खाता भी नहीं खोल सके। केमार रोश व केसरिक विलियम्स ने 4-4 और होल्डर ने दो विकेट चटकाए। रोवमैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इंडीज अब पांच टीमों के ग्रुप ए में छह अंक के साथ शीर्ष पर है। आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (4-4 अंक) दूसरे व तीसरे, नीदरलैंड्स (2) चौथे और पापुआ न्यू गिनी (0) अंतिम स्थान पर है।

इससे पहले इंडीज ने यूएई को 60 और पापुआ को 6 विकेट से मात दी थी। ग्रुप बी में जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, अफगानिस्तान, हांगकांग व नेपाल की टीमें हैं। इस टूर्नामेंट की टॉप-2 टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप खेलेगी।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...