पुलिसकर्मियों को बताए तनाव से मुक्त रहने के तरीके

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 मार्च 2018, 6:00 PM (IST)

भरतपुर। शहर की पुलिस लाइन में शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुरेश चन्द खींची की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ प्रकाश चन्द शर्मा के मुख्य आतिथ्य में नागपुर के चिकित्सक डॉ. नीलेश चरपे ने तनाव प्रबंधन तथा दवा मुक्त जीवन पर कार्यशाला का आयोजन किया।

डॉ. नीलेश चरपे ने बताया कि उनकी संस्था नेशनल एजूकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके द्वारा सम्पूर्ण भारत में तनाव प्रबंधन तथा दवा मुक्त जीवन जीने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल उनके द्वारा राजस्थान में विभिन्न विभागों में इसकी कार्यशाला की जा रही है। इसके तहत शनिवार को यहां कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रहने और बेहतर प्रबन्धन के कुछ टिप्स दिए। इसके साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से गलत खान-पान तथा जीवन शैली के चलते लोगों में हो रही बीमारियों के बारे में भी बताया। इस मौके पर डॉ. नीलेश तथा उनकी टीम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे