टेस्ट में इस कंगारू से भिड़े रबाडा, झेलनी पड़ सकती है ये बड़ी सजा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 मार्च 2018, 5:51 PM (IST)

पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ शारीरिक संपर्क के दो आरोपों को गलत साबित नहीं कर पाए, तो वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, पोर्ट एलिजाबेथ में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को मैदान पर मौजूद अंपायरों क्रिस गाफाने और कुमार धर्मसेना ने रबाडा पर यह आरोप लगाया है। इस पर हालांकि, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) का कहना है कि वे इस आरोप के खिलाफ अपील करेंगे, क्योंकि उनका मानना है कि यह घटना अचानक हुई थी और काफी हद तक स्वाभाविक थी।

पोर्ट एलिजाबेथ में शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान चायकाल से पहले रबाडा ने स्मिथ को पगबाधा आउट किया था। जिसके बाद रबाडा को स्मिथ की ओर यस-यस कहते देखा जा रहा था और इस दौरान पिच से लौटते हुए रबाडा का कंधा स्मिथ के कंधे से टकराया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि रबाडा के खाते में पहले ही पांच डीमैरिट अंक हैं और अगर उनके खाते में तीन डीमैरिट अंक जुड़ते हैं, तो इस कारण उन पर दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगेगा। इस मामले में मैच रैफरी जैफ क्रो आने वाले दो या तीन दिन में सुनवाई करेंगे।

गौरतलब है कि इस सीरीज के दौरान कंगारू स्पिनर नाथन लियोन पर एबी डिविलियर्स की तरफ थ्रो करने के कारण 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा था। इसके अलावा आपस में भिडऩे की वजह से डेविड वार्नर की 75 और क्विंटन डी कॉक की 25 फीसदी मैच फीस काट ली गई।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी