भाजपा सरकार की विदाई के लिए जनता ने कमर कसी : पायलट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 मार्च 2018, 11:26 PM (IST)

चूरू। भाजपा सरकार में जिस स्तर पर प्रदेश में किसानों की अनदेखी हुई है, वह दुर्भाग्य है क्योंकि प्रदेश का कृषक वर्ग बेहद चिंताजनक दौर से गुजर रहा है और यह सबसे बड़ा आश्चर्य है कि सरकार किसानों को कोई राहत नहीं पहुंचा रही है।

यह बात राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार को चूरू के रतनगढ़ में ग्रामीण किसान छात्रावास संस्थान में चौ. कुम्भाराम आर्य की मूर्ति के अनावरण पर आयोजित विशाल किसान सभा को संबोधित करते हुए रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यक्रमों में किसान बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और कांग्रेस की हर मुहिम को समर्थन दे रहे हैं। गत चार वर्षों में हुए उप चुनावों में शहरी व ग्रामीण जनता ने स्पष्ट कर दिया कि झूठे वादों की भाजपा सरकार को आमजन उखाड़ फेंकना चाहता है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि चार वर्षों पहले सुराज संकल्प में मुख्यमंत्री ने किसानों से बड़े-बड़े वादे कर वोट बटोर लिए, पर जब वादे पूरे करने की याद दिलाई तो सरकार मुकर गई और निराश किसान आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए।


ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....

उन्होंने कहा कि मैं भूमि पुत्रों को पूरा विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हित के लिए संघर्ष करेगी और उनके आशीर्वाद से जो आगामी समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी वह आम जनता, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं व किसानों के हित में फैसले लेकर विकासशील राजस्थान बनाएगी।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम



ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर