स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डीडवाना में लाइव दिखाया मोदी का कार्यक्रम

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 मार्च 2018, 5:35 PM (IST)

नागौर। जिले के डीडवाना स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रदीप कुमार ने स्वस्थ पोषण विषय पर और सुनील दत्त ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर व्याख्यान दिया। इस दौरान झुंझुनूं में पीएम मोदी के कार्यक्रम को विद्यालय में लाइव दिखाया गया।

प्रधानाचार्य डॉ. अशोक जांगिड़ ने स्वस्थ व संतुलित आहार के साथ सुसंस्कारों की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं और बालिकाओं को तिलक लगाया गया। दोपहर बाद सभी विद्यार्थियों ओर स्टाफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झुंझुनूं से शुरू किए गए राष्ट्रीय पोषण दिवस का लाइव प्रसारण दिखाया गया। बच्चों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को देखा।

लाइव के दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान का विस्तार करते हुए साथ में राष्ट्रीय पोषण मिशन को भी जोड़ा गया है। हमें कुपोषण के खिलाफ मिलकर जंग लड़नी होगी। बेटी कभी बोझ नहीं होती, वह पूरे परिवार की आन-बान-शान होती है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पीएम ने कहा कि सास कहे कि उसे बहू नहीं, बेटी चाहिए तो कभी भी परिवार में लड़कियों के साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं कर सकता। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. अशोक जांगिड़ सहित सभी अध्यापक उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां

कार्यक्रम के लाइव कवरेज की व्यवस्था सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार व पवन भाटी ने की।


ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख