जब झुंझुनूं में सभा स्थल पर बच्चों के साथ बच्चे बन गए मोदी...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 मार्च 2018, 3:18 PM (IST)

झुंझुनूं। झुंझुनूं में राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अखिल भारतीय विस्तार कार्यक्रम का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर मौजूद बच्चों को देख खुद को रोक नहीं पाए। वहां मौजूद छोटे-छोटे बच्चों के साथ मोदी भी थोड़ी देर के लिए बच्चे बन गए। बच्चों ने भी मोदी के सामने डांस कर खुशी जताई।

इस दौरान खास बात यह देखी गई कि सभा स्थल पर आईं महिलाओं के साथ आने वाले छोटे-छोटे बेटी-बेटियां वहां खेलते रहे। इस दौरान मोदी भी थोड़ी देर तक उनके साथ खेले और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान मोदी ने सभा स्थल पर आईं चयनित महिलाओं से भी बात की। इस दौरान मोदी ने कहा कि बेटी बोझ नहीं, बल्कि पूरे परिवार की आन-बान-शान है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने सभी से अपील की कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जन आंदोलन बनाना होगा और एक सामाजिक आंदोलन खड़ा करना होगा।


ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी

मोदी ने इस दौरान महिलाओं के साथ आईं बेटियों से भी बात की।

आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार



ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!