वनडे में यह स्पेशल कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने गेल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 मार्च 2018, 11:16 AM (IST)

हरारे। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है। वे वनडे प्रारूप में 11 देशों के खिलाफ शतक जडऩे वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है।

गेल ने यह कारनामा आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में किया। विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-ए में अपना पहला मैच खेल रहे वेस्टइंडीज ने यूएई को 60 रनों से हराया था। गेल ने इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए 123 रनों की पारी खेली थी।

उन्होंने 91 गेदों का सामना करते हुए सात चौके और 11 छक्के लगाए। इस सूची में शीर्ष पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने 11 देशों के खिलाफ 49 शतक लगाए हैं, वहीं अमला ने 26 शतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग इस सूची में शामिल होने के लिए केवल एक देश के अंतर से चूक गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

38 वर्षीय गेल 103 टेस्ट, 276 वनडे और 55 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। उनके टेस्ट में 7214, वनडे में 9543 और टी20 में 1589 रन हैं। गेल के खाते में कुल 40 शतक और 98 अर्धशतक हैं। गेल को सीमित ओवरों का क्रिकेट (वनडे, टी20) काफी रास आता है। वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए कई तूफानी पारियां खेलने में सफल रहे। गेल ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 253 विकेट भी लिए हैं।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...