रॉस टेलर की रिकॉर्ड पारी से जीता न्यूजीलैंड, आए चौथे स्थान पर, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 मार्च 2018, 5:04 PM (IST)

नई दिल्ली। मैन ऑफ द मैच रॉस टेलर (नाबाद 181) की रिकॉर्ड शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को डुनेडिन में खेले गए चौथे वनडे में इंग्लैंड को तीन गेंद रहते पांच विकेट से हरा दिया। पांच मैच की सीरीज अब 2-2 से बराबर हो गई है और अंतिम वनडे 10 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 335 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टॉ (138) और जोए रूट (102) ने शतक लगाए। जेसन रॉय ने 44 रन का योगदान दिया। ईश सोढ़ी ने चार, ट्रेंट बोल्ट व कोलिन मुनरो ने 2-2 और टिम साउथी ने 1 विकेट लिया।

जवाब में न्यूजीलैंड ने 19.3 ओवर में मंजिल हासिल कर ली। टेलर के अलावा टॉम लैथम ने 71 व कप्तान केन विलियमसन ने 45 रन की पारी खेली। टेलर ने 147 गेंदों पर 17 चौके और 6 छक्के उड़ाए।

रॉस टेलर वनडे में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं। आईए नजर डालें 5 और स्कोर पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शेन वाटसन (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 11 अप्रेल 2011
कहां : ढाका
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : नाबाद 185 रन, 96 गेंद, 15 चौके, 15 छक्के
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 144 गेंदों पहले 9 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

एमएस धोनी (भारत)

कब : 31 अक्टूबर 2005
कहां : जयपुर
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : नाबाद 183 रन, 145 गेंद, 15 चौके, 10 छक्के
नतीजा : भारत 23 गेंदों पहले 6 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

विराट कोहली (भारत)

कब : 18 मार्च 2012
कहां : ढाका
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 183 रन, 148 गेंद, 22 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 13 गेंदों पहले 6 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)

कब : 1 मार्च 2017
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : नाबाद 180 रन, 138 गेंद, 15 चौके, 11 छक्के
नतीजा : न्यूजीलैंड 30 गेंदों पहले 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

जेसन रॉय (इंग्लैंड)

कब : 14 जनवरी 2018
कहां : मेलबोर्न
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 180 रन, 151 गेंद, 16 चौके, 5 छक्के
नतीजा : इंग्लैंड 7 गेंद पहले 5 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...