संसाधनों की उपलब्धता पर चाकसू उपखंड मुख्यालय पर खोलेंगे कॉलेज- माहेश्वरी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 मार्च 2018, 2:53 PM (IST)

जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में आश्वस्त किया कि संसाधनों की उपलब्धता एवं गुणावगुण के आधार पर उपखंड मुख्यालय चाकसू में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने पर विचार किया जाएगा।

किरण माहेश्वरी ने शून्यकाल के दौरान इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि उपखंड चाकसू में वर्तमान में निजी क्षेत्र में 9 महाविद्यालय संचालित है। चाकसू उपखंड मुख्यालय से लगभग 32 किमी की दूरी पर जयपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय एवं लगभग 41 किमी की दूरी पर राजकीय महाविद्यालय निवाई संचालित है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले चार सालों में 63 महाविद्यालय खोलने की घोषणा की, जिनमें से 40 महाविद्यालय प्रारम्भ हो चुके हैं और 23 महाविद्यालय जुलाई 2018 से प्रारंभ हो जाएंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे