मेक्सिको ओपन में 9वें स्थान पर रहे शुभांकर, मिकेलसन बने विजेता

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 मार्च 2018, 11:21 AM (IST)

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको ओपन के तीसरे राउंड की समाप्ति तक शीर्ष पर रहने वाले भारत के युवा गोल्फर शुभांकर शर्मा चौथे एवं अंतिम राउंड के बाद संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहे। शुरुआती तीन राउंड तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभांकर इस एक करोड़ डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के अंतिम राउंड में बुरी तरह लडख़ड़ा गए और अपनी लीड खोने के बाद 3 ओवर 74 के स्कोर के बाद संयुक्त नौवें रहे।

अंतिम राउंड से पहले 21 वर्षीय शुभांकर के पास दो स्ट्रोक की बढ़त थी। शुभांकर ने पांचवे, 13वें, 14वें, 17वें और 18वें होल पर बोगी खेली, जबकि 12वें और 16वें होल पर बर्डी लगाने में सफल हुए। वल्र्ड रैंकिंग में 75वें पायदान पर मौजूद शुभांकर में अनुभव की कमी साफ नजर आई। उन्होंने कुल 10-अंडर 274 (65-66-69-74) का स्कोर बनाया और 72 होल के निर्धारित खेल के बाद फिल मिकेलसन (5 अंडर 66) एवं जस्टिन थॉमस से छह शॉट पीछे रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दोनों अमेरिकी खिलाडिय़ों के बीच खेल प्लेऑफ तक पहुंच गया, जिसमें फिल मिकेलसन ने बाजी मारी और 17 लाख डॉलर का पुरस्कार जीतने में सफल रहे। इस जीत के कारण मिकेलसन को द प्लेयर्स चैंपियनशिप समेत इस सत्र के सभी प्रमुख टूर्नामेंट में प्रवेश मिलेगा। मिकेलसन ने कहा कि मुझे भरोसा था कि मैं जीत दर्ज करूंगा और अंत में वैसा करना शानदार है। मुझे विश्वास है कि मैं अभी और जीतूंगा।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....