चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसला, रेलवे अधिकारी का पैर कटा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 मार्च 2018, 10:18 AM (IST)

अलवर। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिक) एनसी गुप्ता 'जीएम स्पेशल ट्रेन' से गिरकर गंभीर घायल हो गए। हादसे में उनका पैर कट गया। उन्हें अलवर के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण जयपुर रैफर कर दिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह स्पेशल ट्रेन से अलवर से जयपुर तक का वार्षिक निरीक्षण कर रहे थे। वे सुबह 9.38 बजे स्पेशल ट्रेन से अलवर आए थे। उनकी टीम में जयपुर मुख्यालय के सीनियर सेक्शन इंजीनियर एनसी गुप्ता भी शामिल थे।

अलवर से निरीक्षण के बाद सुबह सुबह 11.08 बजे जीएम स्पेशल ट्रेन जयपुर के लिए रवाना हो गई। इसके बाद महाप्रबंधक ने अलवर-महुवा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के मोड नंबर 17 का निरीक्षण था। मोड नंबर 17 का निरीक्षण के बाद ट्रेन रवाना होने से पहले अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रेन में सवार होने के लिए हूटर बजाया गया।

इसी दौरान सुबह 11.30 बजे के करीब चलती ट्रेन में चढ़ते समय सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिक) एनसी गुप्ता पैर फिसलने पर गिर गए। इस दौरान ट्रेन से उनका एक पैर कट गया और जबकि दूसरे पैर में भी चोट आई है। घटना का पता चलते ही ट्रेन रोक दी गई। रेलवे स्टाफ ने उन्हें अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे