मेघालय में बनी NDA की सरकार, संगमा ने ली CM पद की शपथ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 मार्च 2018, 08:28 AM (IST)

शिलांग। मेघालय में एनडीए की सरकार बन गई है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता कोनराड संगमा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केेंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेता शामिल हुए। राजभवन में मेघालय के राज्यपाल ने संगमा को पद और गोपनियता की शपथ दिलवाई।

संगमा ने रविवार शाम राज्यपाल से मुलाकात की थी। संगमा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 34 विधायकों के समर्थन के साथ राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके बाद आज संगमा ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। कोनराड संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा के छोटे बेटे हैं। पी ए संगमा का 2016 में देहांत हो गया था। इसके बाद तूरा निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में कोनराड संगमा ने जीत दर्ज कर संसद पहुंचे थे।

34 विधायकों में एनपीपी के 19, यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के छह, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) के चार, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और बीजेपी के दो-दो और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। आपको बता दें कि मेघालय में कांग्रेस 21 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप मे उभरी है, लेकिन सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या बल प्राप्त करने से वंचित रही है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इधर, बीजेपी और उसके सहयोगियों के लिए त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में सरकार गठन का रास्ता लगभग साफ होने के बीच कांग्रेस ने कहा कि सत्ता के लिए भाजपा की अंधी दौड़ पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थायित्व का अतिक्रमण कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा क्षेत्र में अस्थिरता, विनाश और जबरदस्ती सत्ता हथियाने का खतरनाक खेल खेल रही है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय की जनता को हमारी शुभकामनाएं हैं। हम आशा करते हैं कि लोगों के मसले, खासतौर से युवाओं के मुद्दे प्राथमिकता के तौर पर सुलझाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हर भारतीय इस बात को लेकर चिंतित है कि भाजपा की किसी भी कीमत पर और किसी भी तरीके से सत्ता हथियाने की कोशिश से क्या संपूर्ण पूर्वोत्तर क्षेत्र को अस्थिरता के अंधकार में धकेला नहीं जा रहा है? सुरजेवाला ने कहा कि मेघालय में भाजपा सिर्फ दो विधायकों को लेकर सत्ता में हिस्सेदारी चाहती है। उन्होंने कहा, हर विरोधी पार्टी जो भाजपा खिलाफ चुनाव में मैदान में उतरी थीं, वे विचारधारा व राजनीतिक और चुनावी रूप से एक दूसरे के विरोध में खड़ी थीं, लेकिन अब किसी भी कीमत पर सरकार बनाने में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें - Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal