एबी डिविलियर्स ऐसे लौटे पैवेलियन, अब तक 6 बार रन आउट, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 मार्च 2018, 5:24 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी ही धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज बढिय़ा नहीं रहा। उसे डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में 118 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 417 रन का लक्ष्य दिया। मेजबान टीम 298 रन पर ही ढेर हो गई।

हालांकि लक्ष्य काफी मुश्किल था लेकिन फिर भी एबी डिविलियर्स का विकेट टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है। पहली पारी में नाबाद 71 रन बनाने वाले डिविलियर्स खाता भी नहीं खोल पाए। वे अनलकी रहे और 5वीं गेंद पर ही रन आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम (143) ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेला।

नॉन स्ट्राइक पर खड़े डिविलियर्स रन के लिए भाग पड़े। इस दौरान डेविड वार्नर ने गेंद पकडक़र थ्रो फेंका और लियोन ने बेल्स उड़ा दी। डिविलियर्स टेस्ट में छठी बार रन आउट हुए।

अब हम देखेंगे जब टेस्ट में एबी डिविलियर्स रन आउट के शिकार हुए :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 15 दिसंबर 2006
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 17 रन
नतीजा : भारत 123 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

2

टेस्ट कब से शुरू : 8 अक्टूबर 2017
कहां : लाहौर
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 45 रन
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

3

टेस्ट कब से शुरू : 3 जनवरी 2009
कहां : सिडनी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 11 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 103 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

4

टेस्ट कब से शुरू : 14 फरवरी 2010
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 12 रन
नतीजा : भारत पारी और 57 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

5

टेस्ट कब से शुरू : 14 अक्टूबर 2013
कहां : अबु धाबी
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 19 रन
नतीजा : पाकिस्तान 7 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....