प्रत्येक जिले में मीडिया सेंटर स्थापित होंगे - कविता जैन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 फ़रवरी 2018, 7:37 PM (IST)

चण्डीगढ़ । हरियाणा के प्रत्येक जिले में मीडिया सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 10-10 लाख रुपये की राशि आबंटित कर दी गई है। इसके अलावा, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के साउंड सिस्टम को सुदृढ करने के लिए भी 10-10 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।

यह जानकारी यहां पंचकूला में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री कविता जैन ने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक में विभाग के महानिदेशक ने बताया कि प्रत्येक जिले में मीडिया सेंटर की स्थापना मार्च माह के अंत तक कर दी जाएगी और सभी जिलों में बेहतरीन मीडिया सेंटर स्थापित होंगे, जिनमें वाईफाई सुविधा, एलईडी, कम्प्यूटर, आरओ सहित अन्य सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के साउंड सिस्टम को सुदृढ करने के लिए भी 10-10 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत तकनीकी कर्मियों को नये उपकरणों की जानकारी भी दी जाएगी।

सरो ने बताया कि विभाग की कार्य प्रणाली को सुदृढ करने के लिए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में पुरानी गाडि़यों को भी कंडम किया जाएगा और नई गाडियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर पर भी सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने के लिए विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म प्रयोग किए जाएंगे।

बैठक में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुधांशु गौतम,अतिरिक्त निदेशक (प्रैस) राजीव खोसला, संयुक्त निदेशक (क्षेत्र) डा० कुलदीप सैनी, संयुक्त निदेशक डा० वेद प्रकाश और राजपन्नू सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे