विराट कोहली के डेब्यू के बाद इन 6 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 फ़रवरी 2018, 4:10 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने करीब 10 साल पहले अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर का पहला क्रिकेट मैच खेला था। कोहली का पहला मैच वनडे फॉर्मेट का था। 18 अगस्त 2008 को दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मैच में कोहली बतौर ओपनर उतरे थे और सिर्फ 12 रन पर आउट हो गए। श्रीलंका ने यह मैच 91 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता।

हालांकि कोहली ने इस मैच की विफलता को जल्दी ही भुला दिया। कोहली इस तारीख के बाद से तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली के 331 मैच में 17125 रन हैं। उनका औसत 55.60 और स्ट्राइक रेट 80.09 है। वे 80 अर्धशतक और 56 शतक जड़ चुके हैं। 29 वर्षीय कोहली का सर्वोच्च स्कोर 243 रन है।

अब हम देखेंगे 18 अगस्त 2008 के बाद से तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका, विश्व एकादश)

मैच : 288
रन : 15702
औसत : 49.68
स्ट्राइक रेट : 68.62
50/100 : 72/49
टॉप स्कोर : नाबाद 311 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

कुमार संगकारा (श्रीलंका)

मैच : 285
रन : 14782
औसत : 50.79
स्ट्राइक रेट : 68.58
50/100 : 85/36
टॉप स्कोर : 319 रन


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

मैच : 294
रन : 14352
औसत : 52.18
स्ट्राइक रेट : 79.91
50/100 : 77/37
टॉप स्कोर : नाबाद 278 रन


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)

मैच : 301
रन : 12775
औसत : 44.98
स्ट्राइक रेट : 71.81
50/100 : 64/31
टॉप स्कोर : 290 रन


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 247
रन : 12281
औसत : 41.91
स्ट्राइक रेट : 87.71
50/100 : 57/35
टॉप स्कोर : 253 रन

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....