फेडरर ने जीते दो अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में इन्हें पछाड़ा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 फ़रवरी 2018, 2:43 PM (IST)

पेरिस। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर लॉरियस अवॉड्र्स के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी बन गए हैं। वल्र्ड नम्बर-1 फेडरर ने इस पुरस्कार समारोह में दो पुरस्कार-स्पोट्र्समैन ऑफ द ईयर और कमबैक ऑफ द ईयर जीते हैं। इस प्रकार से फेडरर ने इस बार पांचवीं और छठी बार लॉरियस अवॉड्र्स जीते हैं।

फेडरर ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया ओपन और विंबलडन जीतने के साथ ही शानदार तरीके से वापसी की थी। इन पुरस्कारों को जीतने के बाद फेडरर ने कहा कि मेरे लिए यह काफी खास पल है। हर कोई जानता है कि मेरे लिए यह पुरस्कार कितना महत्व रखते हैं। इसलिए एक और पुरस्कार जीतना बेहतरीन होता, लेकिन दो एक साथ जीतना एक अनूठा सम्मान है।

फेडरर ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ग्रेट ब्रिटेन के एथलीट मो फराह, ग्रेट ब्रिटेन के साइक्लिस्ट क्रिस फ्रूम, ग्रेट ब्रिटेन के फॉर्मूला 1 ड्राईवर लुईस हेमिल्टन और स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल को पछाड़ा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इन दिग्गजों को पछाड़ सेरेना बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पांचवीं बार लॉरियस वल्र्ड स्पोट्र्स पुरस्कार जीता है। सेरेना को मंगलवार रात आयोजित हुए इस समारोह में साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। इस समारोह में प्रिंस अल्बर्ट और प्रिंसेस चार्लीन भी मौजूद थीं।

सेरेना के अलावा इस पुरस्कार के लिए स्पेन की टेनिस स्टार गार्बिने मुगुरुजा, दक्षिण अफ्रीका की एथलीट कास्टर सेमेन्या, अमेरिकी एथलीट एलेसन फेलिक्स और अमेरिका की ही तैराक केटी लेडेकी का नाम भी नामांकित था। उल्लेखनीय है कि सेरेना ने अपने करियर में अब तक एकल वर्ग में 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं और उन्हें मार्गरेट कोट्र्स के 24 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए दो और ग्रैंडस्लैम जीतने की जरूरत है।

सेरेना ने अपनी बेटी ओलम्पिया के जन्म के बाद इस साल एक प्रदर्शनी मैच के जरिए टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी। हालांकि, वे ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाईं।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....