व्यय सुधार समिति के विचारणीय बिंदुओं पर आमजन से मांगे सुझाव

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 फ़रवरी 2018, 2:36 PM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा गठित व्यय सुधार समिति के विचारणीय बिंदुओं पर आमजन से सुझाव मांगे गए हैं।
वित्त (व्यय सुधार समिति) विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने बताया कि केन्द्रीय प्रवर्तित व केन्द्र से सहायता प्राप्त योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन, राज्य द्वारा संचालित योजनाओं में अनावश्यक व्यय एवं ओवरलैप को रोकना, विभागों में उपलब्ध मानव संसाधन का समुचित एवं प्रभावी उपयोग तथा राजकीय एवं वित्तीय संसाधनों के कुशल प्रबंधन एवं उपयोग पर आमजन से सुझाव मांगे गए हैं। आमजन से इन बिंदुओं पर सुझाव लेने करने के लिए वित्त विभाग की वेबसाइट www.finance.rajasthan.gov.in पर अलग से एक लिंक ‘Suggestion for Expenditure Reforms Committee’ उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे