इस दिग्गज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दी यह नसीहत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 फ़रवरी 2018, 2:17 PM (IST)

मोनाको। भारत ने हाल ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में लाजवाब प्रदर्शन किया। हालांकि उसे तीन मैच की टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर देने के बावजूद 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए छह मैच की वनडे सीरीज 5-1 से और तीन मैच की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रहे स्टीव वॉ का कहना है कि कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जरूरत से ज्यादा आक्रामक थे। अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर वॉ ने यहां लारेस विश्व खेल पुरस्कारों के इतर कहा कि मुझे लगता है कि कोहली वहां जरूरत से ज्यादा कर रहे थे, लेकिन यह कप्तान के लिए सीखने की चीज है।

उन्हें संतुलन बनाने की जरूरत है क्योंकि टीम में सभी खिलाड़ी उनकी तरह खुद को अभिव्यक्त करने वाले नहीं हैं। हालांकि अपनी भावनाओं को काबू में रखने के लिए कोहली को कुछ समय चाहिए लेकिन वे इसी तरह खेलते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुझे लगता है कि कोहली को सिर्फ इतना समझने की जरूरत है कि टीम में सभी लोग इस तरह नहीं खेल सकते। रहाणे और पुजारा जैसे लोग काफी धैर्यवान और शांत हैं इसलिए कोहली को सिर्फ इतना समझने की जरूरत है कि कुछ खिलाड़ी अलग होते हैं। कोहली में वह करिश्मा और एक्स फैक्टर है और इसलिए वे चाहते हैं कि बाकी टीम भी उनका अनुसरण करे। वे चाहते हैं कि टीम हमेशा सकारात्मक होकर खेले और जितनी जल्दी हो सके जीत दर्ज करे। कोहली चाहते हैं कि भारत हर फॉर्मेट में नं.1 टीम बने, जो इन दिनों काफी मुश्किल है।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...