त्रिकोणीय T20 सीरीज : शाकिब को मिली बांग्लादेश की कप्तानी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018, 1:52 PM (IST)

ढाका। श्रीलंका में 6 मार्च से त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसमें मेजबान श्रीलंका के साथ भारत और बांग्लादेश चुनौती पेश करेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बाएं हाथ के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को नया कप्तान नियुक्त किया है।

शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ पिछले माह हुई त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल के दौरान अंगुली में चोट लग गई थी। वे टेस्ट टीम के भी कप्तान थे, लेकिन चोट के कारण वे दो मैच की सीरीज नहीं खेल पाए थे। बांग्लादेश ने टीम में पांच बदलाव किए हैं।

चयनकर्ताओं ने शाकिब के अलावा तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, नुरुल हसन और मेहिदी हसन को भी टीम में शामिल किया है। 30 वर्षीय शाकिब के पास काफी अनुभव है। वे 51 टेस्ट, 185 वनडे और 61 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। शाकिब के टेस्ट में 3594 रन व 188 विकेट, वनडे में 5243 रन व 235 विकेट और टी20 में 1223 रन व 73 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टीम : शाकिब अल हसन, महमूदुल्ला, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल कायेस, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अबु हैदर, अबु जाएद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहिदी हसन।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...