‘नेमार इस समय हमारे सबसे बेहतरीन खिलाडिय़ों में से एक हैं’

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 फ़रवरी 2018, 6:42 PM (IST)

रियो डी जनेरियो। रोनाल्डिन्हो ने इस साल फीफा विश्व कप में ब्राजील के साथ हिस्सा लेने वाली अन्य टीमों को चेतावनी देते हुए कहा कि नेमार ब्राजील को विश्व कप दिला सकते हैं। रूस के 11 शहरों में जून से शुरू हो रहे विश्व कप टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोनाल्डिन्हो ने पिछले माह फुटबॉल जगत से अपने संन्यास की घोषणा की थी। एक बयान में उन्होंने कहा, नेमार इस समय हमारे सबसे बेहतरीन खिलाडिय़ों में से एक हैं।

पेरिस सेंट जर्मेन में शामिल होने के बाद से ही नेमार अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक क्लब के लिए खेले गए 30 मैचों में 28 गोल दागे हैं। रोनाल्डिन्हो ने कहा कि ब्राजील अपने पुराने स्तर पर वापसी कर रहा है। 2014 में ब्राजील को उसके घर में सेमीफाइनल मैच में जर्मनी ने 7-1 से मात दी थी। उन्होंने कहा, मैं टीम का हर प्रकार से समर्थन करूंगा।

इस टीम में कई प्रतिभाशाली और युवा खिलाड़ी हैं। ये सभी खिलाड़ी अच्छे क्लबों में खेल रहे हैं। इसका साफ मतलब यह है कि वे सभी अच्छे अनुभव के साथ विश्व कप में उतरेंगे। विश्व कप टूर्नामेंट के लिए ब्राजील की टीम को कोस्टा रिका, स्विट्जरलैंड और सर्बिया के साथ एक ग्रुप में शामिल किया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्पेनिश लीग : वेलेंसिया ने सोसिएदाद को हराया

वेलेंसिया (स्पेन)।
वेलेंसिया ने स्पेनिश लीग के 25वें दौर के मैच में रियल सोसिएदाद को मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एस्तादियो दे मेस्टाला स्टेडियम में रविवार रात खेले गए मैच में वेलेंसिया ने सोसिएदाद को 2-1 से मात दी। इस मैच के पहले हाफ में काफी समय तक संघर्ष करने के बाद 34वें मिनट में सेंटी मीना ने गोल कर वेलेंसिया को 1-0 से बढ़त दी। इस बढ़त को बरकरार रखते हुए क्लब ने पहले हाफ का समापन किया।

इसके बाद, दूसरे हाफ में सोसिदाद को अपनी कोशिशों का फल मिला और 54वें मिनट में मिकेल कार्जाबाल ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। वेलेंसिया के लिए एक बार फिर मीना ने 68वें मिनट में गोल किया। इस गोल की बदौलत क्लब ने अंत में 2-1 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ स्पेनिश लीग सूची में वेलेंसिया 14वें स्थान पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...