पहला वनडे : रॉस टेलर की शतकीय पारी से जीता न्यूजीलैंड

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 फ़रवरी 2018, 5:25 PM (IST)

हेमिल्टन। रॉस टेलर (113) की शतकीय पारी के दम पर मेजबान न्यूजीलैंड ने रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया। सेडोन पार्क में खेले गए इस मैच में जीत हासिल कर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में टेलर के अलावा टॉम लाथम की 79 रनों की अर्धशतकीय पारी ने भी अहम भूमिका निभाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने निर्धारित ओवरों में न्यूजीलैंड को 285 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे न्यूजीलैंड ने 287 रन बनाकर हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 27 रन तक ही उसने मार्टिन गुप्टिल (13) और कप्तान केन विलियमसन (8) के रूप में अपने अहम बल्लेबाजों को गंवाने के साथ कोलिन मुनरो (6) का विकेट भी गंवा दिया। यहां टीम के लिए उम्मीद की किरण बनकर आए टेलर और लाथम ने 178 रनों की बेहतरीन शतकीय साझेदारी कर टीम को 205 के स्कोर तक पहुंचाया।

इसी स्कोर पर स्टोक्स ने लाथम के रूप में न्यूजीलैंज का अहम विकेट गिरा दिया। हालांकि, टीम अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी। जीत हासिल करने के लिए बची रही-सही कसर सेंटनर (नाबाद 45) और साउथी (नाबाद 8) की 43 रनों की साझेदारी ने पूरा कर दिया।

इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 287 रन बनाने के साथ ही मैच जीत लिया। इंग्लैंड के लिए इस पारी में वोक्स और स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए, वहीं विले, टॉम कुरान और राशिद को एक-एक सफलता मिली। दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच 28 फरवरी को बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले इंग्लैंड ने शुरुआत में ही जॉनी बेयरस्टॉ (4) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। वह ट्रैंट बाउल्ट की गेंद पर टेलर के हाथों लपके गए। इसके बाद, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (49) और जोए रूट (71) के साथ मिलकर 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। मिशेल सेंटनर ने इस साझेदारी में खलल डाली। सेंटनर ने रॉय को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद रूट का साथ देने आए कप्तान इयोन मोर्गन (8) को ईश सोढी ने सस्ते में निपटा दिया।

वह साउथी के हाथों लपके गए। सेंटनर ने बेन स्टोक्स (12) को भी चलता किया। एक छोर पर टीम की पारी संभाले रूट कोलिन मुनरो का शिकार हुए। इस कदर बिखर रही टीम को जोस बटलर ने संभाला। बटलर ने 79 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को 284 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर वह रन आउट हो गए। इस बीच, उनका साथ देने आए अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। बटलर के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड की पारी समाप्त हो गई।

उसने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। बटलर ने 65 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके पांच छक्के लगाए, वहीं रूट ने 75 गेदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का मारा। इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए बाउल्ट, सेंटनर और सोढी ने दो-दो विकेट लिए, वहीं मुनरो को एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...