भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आए छठे नंबर पर, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 फ़रवरी 2018, 4:17 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को केपटाउन में जोरदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन मैच की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। तीसरे मुकाबले में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में मेजबान अफ्रीकी टीम छह विकेट पर 165 रन ही बना सकी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए।

उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। सटीक लाइन लेंथ के साथ गेंदें डालने वाले 28 वर्षीय भुवनेश्वर अब टी20 में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गए हैं। उनके 26 मैच में 28 विकेट हैं। भुवी का औसत 22.07 और इकोनोमी रेट 6.74 है। भुवी की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 24/5 विकेट है।

अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रविचंद्रन अश्विन

मैच : 46
विकेट : 52
औसत : 22.94
इकोनोमी रेट : 6.97
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 8/4 विकेट


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

जसप्रीत बुमराह

मैच : 34
विकेट : 41
औसत : 20.43
इकोनोमी रेट : 6.85
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 11/3 विकेट


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

आशीष नेहरा

मैच : 27
विकेट : 34
औसत : 22.19
इकोनोमी रेट : 7.73
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 19/3 विकेट


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

रवींद्र जडेजा

मैच : 40
विकेट : 31
औसत : 31.70
इकोनोमी रेट : 7.27
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 48/3 विकेट


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

युवराज सिंह

मैच : 58
विकेट : 28
औसत : 17.82
इकोनोमी रेट : 7.06
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 17/3 विकेट

नोट :
इरफान पठान ने भी 24 मैच में 28 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...