हमारी सरकार जब आई तब कर्जे में डूबा मिला था राजस्थान - सीएम राजे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 फ़रवरी 2018, 3:33 PM (IST)

कोटा। ‘मैंने समाज के गौरव को बढ़ाने का काम किया है और आगे भी जारी रहेगा।’ यह बात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को कोटा के खड़े गणेश स्थित धरणीधर गार्डन में आयोजित अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में कही। इससे पूर्व मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अधिवेशन का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हमें आपने पांच साल दिए हैं। इन वर्षों में हमने कई बड़े काम किए हैं, कई योजनाओं पर काम करना है। हमारी सरकार जब आई तब राजस्थान कर्जे में डूबा मिला था। इसके बाद उन्होंने कहा कि बिना ज्ञान के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों और बड़े लोगों को प्रत्येक क्षेत्र में जानकारी होना आवश्यक है। अधिवेश में मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार 15 फरवरी तक 62 हजार करोड़ का ऋण वितरित कर चुकी है और फसली ऋण पर ब्याज कम किया है। इसके अलावा राजस्थान के किसानों को लगान मुक्त किया गया है।

अधिवेशन में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी पटेल, आयोजन समिति के संयोजक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष यूआईटी चेयरमैन रामकुमार मेहता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम मेहता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। अधिवेशन में स्मारिका का विमोचन करने के साथ ही समाजसेवियों और प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे