बेहारदीन ने कहा, हमने कुलदीप के खिलाफ संघर्ष किया लेकिन...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 फ़रवरी 2018, 2:19 PM (IST)

केपटाउन। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने अपने 33 विकेट दो स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को दे दिए थे। दक्षिण अफ्रीका ने वह सीरीज 1-5 से गंवा दी। अब दोनों देशों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जो फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

मेजबान टीम के लिए शुरुआती दोनों मुकाबलों में ये राहत की बात रही कि कुलदीप चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए। हालांकि चहल असरहीन साबित हुए और वे इनमें 103 रन देने के बावजूद सिर्फ एक विकेट ले पाए हैं। चहल का एकमात्र शिकार बने दाएं हाथ के बल्लेबाज फरहान बेहारदीन ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका उन दोनों की विविधता भरी गेंदबाजी के बजाय धीमी गति से डाली गई गेंदों से चकमा खा गया।

बेहारदीन ने कहा कि हमने कुलदीप के खिलाफ संघर्ष किया, लेकिन वे फॉर्म में थे। कुलदीप ने हमें ललचाया और हमने उन्हें आसानी से विकेट दे दिए। कुलदीप ने थोड़ी धीमी गेंदें डालीं और हमारे देश में इस रफ्तार से गेंदें डालने वाले बहुत कम गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बेहारदीन और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम टाइटंस के लिए खेलते हैं। बेहारदीन ने कहा कि मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा कि टीम में क्लासेन और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक एक साथ खेलें। क्लासेन तीन साल से टाइटंस के लिए मध्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मुझ पर हमारे कोच मार्क बाउचर का काफी असर है। बेहारदीन ने जूनियर डाला और रीजा हेंडरिक्स की भी खूब तारीफ की।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...