होली की मस्ती कहीं गुम ना हो जाएं खूबसूरती

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 फ़रवरी 2018, 1:14 PM (IST)

होली का त्यौहार मौज-मस्ती से भरा होता है, हर तरफ रंगों की बारिश होती है और होली पर रंग लगाना एक आम बात है और रंगों से होने वाली समस्या भी होती है। इन रंगों से त्वचा, बालों को काफी नुकसान होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि होली के रंगों को घरेलू उपायों से भी छुटाया जा सकता है। कैसे तो आइये जानते हैं...
एक बात का खास ध्यान रखें कि रंग लगे चेहरे को कभी भी साबुन से रगडें नहीं। आप रंग छुडाने के लिए क्लींजर और मॉइश्चराजिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके अलावा कभी रंग छुडाते हुए अगर आप के चेहरे पर जलन होती है तो आप जलन कम करने के लिए दो चम्मच कैलामिन पाउडर शहद और गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिलाकर एक पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें। जब ये पेस्ट पूरी तरह से सुख जाए तो पानी से धो और उसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराजिंग क्रीम लगा लें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

होली के रंगों से खेल से पहले आप अपनी बॉडी और बालों पर अच्छे ऑयल लगाएं, फिर उसे बाद ही होली खेलें। तेल रंगों को बॉडी मिक्स नहीं होने देता है और इससे आपको त्वचा और बालों को प्रोटेक्शन मिल जाता है।

ये भी पढ़ें - ऐसे मरीजों के लिए जानलेवा है शराब

फुल आस्तीन की और कॉलर वाला ही कुर्ता पहनने ताकि आपकी स्किन कम से कम खुली रहे। त्वचा को होली के रंगों से बचाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - कैसे करें अजनबी लडकी से बातचीत...

होली के कई दिनों पहले से ही लोग रंग, गुलाल और गुब्बारे की खरीदारी करनी शुरू कर देते हैं। रंग खेलते वक्त बहुत सी महत्वपूर्ण बातों पर लोगों का ध्यान नहीं जाता, जिनसे कई बार त्वचा की गंभीर समस्याएं भी खडी हो जाती है।

ये भी पढ़ें - सिरदर्द और मुहं की बदबू से छुटकारा पाएं

होंठों वर लिप बाम अथवा पेट्रोलियम जेली लगाएं।

ये भी पढ़ें - इन रोगों से निजात दिलाता है निम्बू पानी

बालों को साफ पानी से धाएं साथ किसी हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें। होली के बाद बालों पर हिना जरूर लगाएं। हिना बालों को अच्छे कंडीशनर करती हैं।

ये भी पढ़ें - स्लीपिंग पोजिशन खोलेगी आपके रोमांस के राज