सचिन ने 8 साल पहले आज ही रचा था इतिहास, इन्होंने ऐसे किया याद

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 फ़रवरी 2018, 12:34 PM (IST)

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने करीब 25 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर में एक के बाद एक कई रिकॉर्डों की झड़ी लगाई। उनके नाम आज भी वनडे और टेस्ट में सर्वाधिक शतक और रनों का कीर्तिमान दर्ज है।

सचिन और उनके फैंस के लिए आज का दिन यानी 24 फरवरी भी विशेष मायने रखता है। सचिन ठीक आठ साल पहले 2010 में वनडे में पहला दोहरा शतक जडऩे वाले बल्लेबाज बने थे। सचिन ने ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों पर 25 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 200 रन बनाए।

तीन मैचों की सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 401 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 42.5 ओवर में 242 रन पर ढेर हो गई। एबी डिविलियर्स ने नाबाद 114 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और बीसीसीआई ने सचिन की पारी को याद करते हुए अपने-अपने ऑफिशियल अकाउंट पर मैसेज अपलोड किया है। आईसीसी ने सचिन की पारी के आंकड़ों को जारी करते हुए लिखा है, आज के ही दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर ने ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 बनाकर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। बीसीसीआई ने भी कुछ ऐसा ही लिखा है। उल्लेखनीय है कि सचिन के बाद रोहित शर्मा (3) और वीरेंद्र सहवाग, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल भी दोहरा शतक उड़ा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी