वर्तमान सरकार ने 6504 करोड़ रुपये से की जिन्सों की खरीद-सहकारिता मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018, 2:55 PM (IST)

जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में बताया कि वर्तमान सरकार ने अब तक 6 हजार 504 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कृषि जिन्साें की खरीद समर्थन मूल्य एवं पी.एस.एफ. योजना के तहत की है। जबकि गत सरकार ने मात्र 5 सालों में 1 हजार 80 करोड़ रुपये के मूल्य की ही खरीद की थी।

किलक ने शून्य काल में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने अब तक 3 लाख 57 हजार मैट्रिक टन से अधिक मूंगफली, 10 लाख 58 हजार मैट्रिक टन से अधिक गेंहू एवं एक लाख 82 हजार मैट्रिक टन से अधिक चने की खरीद की है जबकि गत सरकार ने 5 वर्षों में मात्र 13 हजार 911 मैट्रिक टन मूंगफली, 7 लाख 38 हजार मैट्रिक टन गेंहू एवं 6 हजार 332 मैट्रिक टन चने की खरीद की थी।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान हितैषी है और राज्य सरकार द्वारा कर्जमाफी से 20 लाख से अधिक किसानों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे