राजस्थान विधानसभा में भूतों, प्रेत-आत्माओं का साया, विधायकों को सताया डर, होगा हवन-शुद्धिकरण !

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018, 5:16 PM (IST)

जयपुर। क्या राजस्थान विधानसभा में भूतों का साया बना हुआ है ? क्या विधानसभा में प्रेत आत्माऐं भटक रही है ? भूत और प्रेत-आत्माएं हो या ना हो, लेकिन बीजेपी विधायकों को यह विधानसभा अब अपशगुनी लगने लगी है।

जी हां मौजूदा बीजेपी सरकार के 4 साल के कार्यकाल के दौरान दो विधायकों की मौत के बाद अब सभी विधायकों और मंत्रियों तक को राजस्थान विधानसभा में भूतों और प्रेत आत्माओं का डर सताने लगा है।

यह हम खुद नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद विधानसभा में विधायक भी कह रहे हैं। बीजेपी विधायक हबीबुर्रहमान और सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर का दावा है कि प्रेत आत्माएं होती हैं और विधानसभा भवन में भी इसका साया बना है। इन प्रेत आत्माओं की मनहुसियत यहां बनी हुई है।

विधायक कालूलाल का कहना है कि विधानसभा का निर्माण श्मशान की जमीन पर किया गया है, ऐसे में यहां भूतों को साया मंडरा रहा है। कुछ आत्माएं भटकती रहती हैं। दूसरे जन्म में भी उन्हें नया शरीर नहीं मिल पाता है।

विधानसभा कार्रवाई के दौरान मुख्य सचेतक ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अन्य विधायकों के साथ विधानसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से धार्मिक अनुष्ठान और हवन कराने का निवेदन किया है ताकि इसका शुद्धिकरण किया जा सके। हालांकि शुद्धिकरण की प्रक्रिया कब होगी फिलहाल यह तय किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे