लाइफ को बेहतर ढंग से जीने के आसानी तरीके

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018, 4:52 PM (IST)

लाइफ में सबसे मुश्किल काम है सरल, संतुलित बने रहना, लेकिन यह नामुमकिन नहीं है। अगर कुछ बातों को आप अपनी रोजाना और जीवन का हिस्सा बनाकर अपनी आदत में शुमार कर लेंगे। तो लाइफ ना सिर्फ आसान लगेगी, बल्कि बेहतर भी बनेगी। तो आइये जानते हैं लाइफ को बेहतर ढंग से जीने के।घर में वेंटिलेशन अच्छा होना चाहिए। दिन के समय खिडकियां खुली रखें, ताकि ताजी हवा और भरपूर रोशनी रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लोगों के बारे में एक ही धारणा कायम ना कर लें। ना ही सबको एक ही तराजू में तौलें। हर परिस्थिति अलग होती है और अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया देते हैं। मन में एक ही बात बैठाकर उसी नजरिए को सही ना मानें। हर बात को दिल से ना लगा लें और ना ही पर्सनली लें। मजाक सहना भी सीखें वरना आप एक नकारात्मक इंसान के रूप में जाने जाएंगे और लोग आपसे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझेंगे।

ये भी पढ़ें - विटामिन और प्रोटीन से भरपूर है सूखे मेवे

अपनी सोच और अप्रोच हमेशा सकारात्मक और प्रगतिशील रखें। नकारात्मक सोचनेवालों के साथ ज्यादा बातचीत ना करें।

ये भी पढ़ें - आपका जन्मांक और आपकी लवलाइफ

जिन्दगी की भागदौड और टेंशन में आपकी हंसी गायब ना हो जाए, इसलिए खुलकर हंसे। खुलकर हंसने से फेफडों में लचीलापन बढता है और उन्हें ताजी हवा मिलती है।

ये भी पढ़ें - रोज चावल खाने से होते हैं गजब के फायदे

लाइफ के हर पल को पूरी तरह से जी लेने का जज्बा पैदा करें। हमेशा जिन्दगी से शिकायत करते रहने से हालात बदलेंगे नहीं, बल्कि आपके दुख ही बढेंगे। ऐसे में जिन्दगी में जो अच्छे पल आपके पास हैं, वो भी आप से छिन जाएंगे। बेहतर होगा, उन्हें एंजौय करें।

ये भी पढ़ें - सरसों तेल के ये नुस्खे बना देंगे आपको आकर्षक