तेजप्रताप ने नीतीश पर लगाया भूत छोडऩे का आरोप, जेडीयू ने किया पलटवार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018, 10:02 AM (IST)

पटना। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपना आधिकारिक आवास छोड़ दिया है। बंगला छोडऩे के बाद अब तेज प्रताप ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यादव पर भूत छोडऩे का आरोप लगाया है। तेज प्रताप ने कहा, मैंने वह कोठी छोडऩे का फैसला किया क्योंकि नीतीश और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसमें भूत छोड़ दिया था। वे भूत मुझे परेशान कर रहे थे। उनके करीबियों की मानें तो तेज प्रताप ने पिछले साल जून महीने में अपने आवास पर दुश्मन मारन जाप भी करवाया था जब केंद्रीय जांच एजेंसियां उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही थीं।

तेज प्रताप ने पंडितों की सलाह पर इसी आधिकारिक आवास का दक्षिण दिशा की तरफ खुलनेवाला दरवाजा भी बंद करवा दिया था। आपको बता दें कि 3 देशरत्न मार्ग पर स्थित यह सरकारी आवास तेज प्रताप को तब आवंटित किया गया था जब वह महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने थे। वहीं, जेडीयू ने तेजप्रताप यादव के बयान पर पलटवार किया है।

जेडीयू प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा है कि हमें क्या जरूरत है नरपिशाचों के ऊपर भूत-पिशाच छोडऩे की। बड़ी मुश्किल से हम लोगों ने इतने बड़े भूत (लालू प्रसाद) से अपना पीछा छुड़ाया है। अब वापस भूत के पास सटना नहीं चाहते हैं। तेज प्रताप जी मस्त रहिए, भोले बाबा की भक्ति कीजिए और भूत-पिशाच नचाते रहिए। इसी में आप बिहार को आगे बढ़ायेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे