नहीं थम रहा है साइबर क्राइम, ठगों ने खाते से निकाले 1.40 लाख रूपए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018, 8:12 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में साइबर क्राइम पर लगाम कस पाना पुलिस के लिए बेहद चुनौती बना हुआ है। एक बार फिर ब्रह्मपुरी थाना इलाके में साइबर ठगी का मामला सामने आया है।

साइबर ठग ने अपनी बातों में एक खाताधारक युवक के खाते की जानकारी लेकर खाते से 1 लाख 40 हजार रूपए की नकदी निकालने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मो.राशिद निवासी कैलाशपुरी आमेर रोड ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक कॉल आया कि और कहा कि वह बैक कर्मचारी बोल रहा है।

फोन कर्ता ने पहले अपनी बातों में फंसाया और कहा कि उसकी सिम बंद की जा रही है और उसे रिन्यू कराने के लिए आधार कार्ड के नम्बर देने होेगे और साथ ही खाते को भी आधारा कार्ड से जोडने के बहाने उसके खाते की जानकारी मांगी।

इस पर पीडित उसकी बातों में आ गया और उसे खाते की जानकारी दे दी। थोडी देर बाद उसके पास मैसेज आया कि उसके खाते से कई बार में1 लाख 40 हजार रूपए की नकदी निकाली गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे