ग्रुप हाउसिंग योजनाओं के मानचित्रों को जेडीए से मिली मंजूरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018, 6:34 PM (IST)

जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त वैभव गालरिया की अध्यक्षता में बुधवार को जेडीए के चिन्तन सभागार में भवन मानचित्र समिति (बी.पी.) की बैठक हुई। बैठक में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कमेटी गठित करने का नीतिगत निर्णय लिया गया। कमेटी में एटीपी/डीटीपी, अभियंता एवं उपायुक्त सदस्य होंगे। प्रत्येक प्रकरण/आवेदन में कमेटी का निर्धारण रेण्डमली किया जाएगा। कमेटी सात दिवस में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए संपूर्ण लीज राशि जमा होने पर ही प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत 6 प्रकरणों में स्वीकृति संशोधित स्वीकृति दी गई। जिसके तहत ग्राम जैतपुरा उर्फ हाज्यावाला तहसील सांगानेर, ग्राम बीलवा कलां तहसील सांगानेर एवं ग्राम मनोहरियावाला तहसील सांगानेर के प्रस्तावित भवन के मानचित्रों का अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री जनआवास योजना के अंतर्गत बडी का बास तहसील सांगानेर, ग्राम गोनेर तहसील सांगानेर, ग्राम नृहसिंहपुरा तहसील सांगानेर एवं नांगल रोड झोटवाडा के प्रस्तावित संशोधित मानचित्र का अनुमोदन किया गया।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो भवन मानचित्रों का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत गोकुल नगर व झोटवाडा के प्रस्तावित ग्रुप हाउसिंग एवं शिव विहार योजना ग्राम मांग्यावास तहसील सांगानेर के प्रस्तावित मानचित्र का अनुमोदन किया गया।

बैठक में 06 आवासीय/ग्रुप हाउसिंग भवनों के प्रस्तावित/संशोधित मानचित्र का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत ग्राम गजसिंहपुरा अजमेर रोड एवं ग्राम गिरधारीपुरा तहसील सांगानेर में प्रस्तावित भवन मानचित्र का अनुमोदन किया गया। इसी तरह ग्राम मदरामपुरा के आवासीय फ्लैट्स, नीदड तहसील आमेर ईडब्ल्यूएस/एलआईजी ब्लाॅक, हवा सडक के प्रस्तावित संशोधित मानचित्र का अनुमोदन किया गया। बैठक में भू.स. ए-2 पृथ्वीराज रोड सी-स्कीम के प्रस्तावित गु्रप हाउसिंग के संशोधित मानचित्र एवं समयावधि राज्य सरकार के आदेश की पालना में 17 मई, 2021 तक बढाने का निर्णय लिया गया। वाटिका इंफोटेक सिटी, ठिकरिया तहसील सांगानेर के प्रस्तावित ब्लाॅक एम्ब्रेल्ड के संशोधित मानचित्र के अनुमोदन के साथ बिल्डिंग की ऊॅचाई 40 मीटर से अधिक होने के कारण राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में एक कम्यूनिटी सेन्टर के मानचित्र की स्वीकृति के साथ दो व्यावसायिक भवन के संशोधित मानचित्र को मंजूरी दी गई। जिसके तहत जयपुर ग्रीन ग्राम लाल्या का बास, झांई भम्भोरिया तहसील सांगानेर में प्रस्तावित कम्यूनिटी सेंटर के प्रस्तावित मानचित्र का अनुमोदन किया गया। बैठक में लालकोठी में डिस्ट्रीक्ट शाॅपिंग सेंटर एवं कुबेर काॅम्प्लेक्स गांधीपथ वैशाली नगर के व्यावसायिक भवन के संशोधित मानचित्र का अनुमोदन किया गया। इसी तरह दहमीकला तहसील सांगानेर में मणिपाल यूनिवर्सिटी के संशोधित मानचित्र का भी अनुमोदन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे