वापसी के साथ ही इन्हें मिली भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की कमान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018, 5:32 PM (IST)

मेलबोर्न। कंधे की चोट से उबरने के बाद मेग लैनिंग को भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है। सात माह बाद वापसी करने वाली लैनिंग की टीम इस दौरे पर भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इसके साथ ही युवा खिलाड़ी सोफी मोलिनेक्स और निकोला कारे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करेंगी। मोलिनेक्स और निकोला को दोनो प्रारूपों के लिए चुना गया है और ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ वनडे और टी20 प्रारूप में पदार्पण करेंगी।

भारत दौरे पर हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास उसकी दो अहम खिलाड़ी ताहिला मेक्ग्राथ और लॉरेन चीटल नहीं होंगी। दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हैं। लैनिंग की बात की जाए, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई में विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेला था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद अगस्त में उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मार्च को भारत के लिए रवाना होगी, जहां वह छह और आठ मार्च को अभ्यास मैच खेलेगी और इसके बाद दोनों टीमों के बीच वड़ोदरा में 12 मार्च को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया मुंबई में इंग्लैंड और मेजबान भारत के साथ त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वनडे टीम : मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेनस (उप-कप्तान), निकोल बोल्टन, निकोला कारे, एश्ले गार्डर्नर, एलेसा हेली (विकेटकीपर), जेस जोनासन, सोफी मोलिनुक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन स्कट, बेलिंडा वाकारेवा, एलेसे विलानी, अमांडा-जेड वेलिंगटन।

टी20 टीम : मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेनस (उपकप्तान), निकोला कारे, एश्ले गार्डनर, एलेसा हेली (विकेटकीपर), जेस जोनासन, डेलेसा किमिनेसे, सोफी मोलिनुक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, नाओमी स्टॉलेनबर्ग, एलेसे विलानी, अमांडा-जेड वेलिंगटन।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...