आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018, 4:34 PM (IST)

रोहतक। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने बुधवार को रोहतक में एक बार फिर प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर नियमित किया जाए।
आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स पिछले कई दिन से आंदोलन कर रहे हैं। वे सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के कार्यालय व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास के सामने प्रदर्शन कर विरोध जता चुकी हैं। उनकी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स को न्यूनतम वेतन दिया जाए और सातवें वेतन आयोग का भी लाभ मिले। आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और नौकरी के 10 साल पूरे होने के बाद प्रमोशन दिया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे