T20 में 7वें नंबर पर है रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018, 3:56 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज जारी है। भारत ने जोहानसबर्ग में खेला गया पहला टी20 मैच 28 रन से जीता। भारत को जीत दिलाने में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भूमिका अहम रही। धवन ने 39 गेंदों पर 10 चौकों व दो छक्कों की मदद से 72 रन ठोके।

साथी ओपनर रोहित शर्मा ने 9 गेंदों पर दो चौकों व इतने ही छक्कों की बदौलत 21 रन का योगदान दिया। यह जोड़ी पिछले काफी समय से भारत के लिए खास रोल निभा रही है। इनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की सातवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।

रोहित-धवन ने 1 नवंबर 2017 को दिल्ली में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की थी। भारत ने यह मैच 53 रन से जीता। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष दो टी20 मैच में भी इस जोड़ी पर नजर रहेगी।

अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की 5 सबसे बड़ी साझेदारियां :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मार्टिन गुप्टिल-केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

कब : 17 जनवरी 2016
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : पाकिस्तान
साझेदारी : पहले विकेट के लिए नाबाद 171 रन जोड़े
नतीजा : न्यूजीलैंड 14 गेंदों पहले 10 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

ग्रीम स्मिथ-लूट्स बोसमैन (दक्षिण अफ्रीका)

कब : 15 नवंबर 2009
कहां : सेंचुरियन
विरुद्ध : इंग्लैंड
साझेदारी : पहले विकेट के लिए 170 रन जोड़े
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 84 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

महेला जयवर्धने-कुमार संगकारा (श्रीलंका)

कब : 7 मई 2010
कहां : ब्रिजटाउन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
साझेदारी : दूसरे विकेट के लिए 166 रन जोड़े
नतीजा : श्रीलंका 57 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

रोहित शर्मा-लोकेश राहुल (भारत)

कब : 22 दिसंबर 2017
कहां : इंदौर
विरुद्ध : श्रीलंका
साझेदारी : पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े
नतीजा : भारत 88 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

डेविड वार्नर-ग्लेन मेक्सवैल (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 6 मार्च 2016
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
साझेदारी : चौथे विकेट के लिए 161 रन जोड़े
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया अंतिम गेंद पर 5 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...