एएनएम और एलएचवी कार्मिकों ने विधानसभा पर दिया धरना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018, 2:11 PM (IST)

जयपुर। अपनी 20सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को एएनएम और एलएचवी कार्मिकों ने विधानसभा पर धरना दिया । राजस्थान राज्य एलएचवी ,एएनएम एसोसिएशन बैनर तले बड़ी संख्या में ज्योति नगर टी पाइंट पर इक्ट्ठा हुए एलएचवी व एएनएम कार्मिकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।

राजस्थान राज्य एलएचवी ,एएनएम एसोसिएशन की उपाध्यक्ष कंचन कुमारी ने कहा कि लंबे समय से राज्यभर की एएनएम व एलएचवी संवर्ग के कार्मिक छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने ,नियुक्ति देने ,पदोन्नति देने पीपीपी मोड को बंद करने समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत है ।

लेकिन राज्य सरकार मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है । ऐेसे मेें विधानसभा पर धरना देकर एक बार फिर राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा गया है । कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे