ये है भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की T20 सीरीज का कार्यक्रम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018, 2:06 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में खेलने में व्यस्त है। उसने वहां सबसे पहले तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया छह मैच की वनडे सीरीज 5-1 के बड़े अंतर से जीतने में सफल रही। फिलहाल टी20 सीरीज जारी है, जिसमें भारत को 1-0 से बढ़त हासिल है।

अफ्रीका से फ्री होने के बाद भारत को श्रीलंका में त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेलनी है। उसमें तीसरी टीम बांग्लादेश की होगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने मंगलवार को इसका कार्यक्रम घोषित कर दिया। यह पूर्व निर्धारित तारीख से दो दिन पहले शुरू होगी। पहला मैच 6 मार्च को मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा।

सभी मुकाबले आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। 8 मार्च को भारत-बांग्लादेश, 10 मार्च को श्रीलंका-बांग्लादेश, 12 मार्च को भारत-श्रीलंका, 14 मार्च को भारत-बांग्लादेश, 16 मार्च को भारत-श्रीलंका और 18 मार्च (रविवार) को फाइनल होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस सीरीज का आयोजन श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है। एसएलसी को उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के टेलीविजन राइट्स के माध्यम से लगभग 6.5 मिलियन डॉलर की कमाई होगी। श्रीलंका की स्वतंत्रता के 50 साल पूरे होने पर साल 1998 में त्रिकोणीय वनडे सीरीज हुई थी। उसमें श्रीलंका के अलावा भारत और न्यूजीलैंड ने हिस्सा लिया था। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को सात रन से हराकर ट्रॉफी चूमी थी। भारत सीरीज से पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगा।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...