चैंपियंस लीग : अंतिम-16 दौर में बार्सिलोना और चेल्सी का मैच ड्रा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018, 1:33 PM (IST)

लंदन। स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की ओर से किए गए गोल के दम पर बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग के अंतिम-16 दौर में खेले गए पहले चरण के मैच में चेल्सी को ड्रॉ पर रोका। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, चेल्सी और बार्सिलोना के बीच स्टैम्फोर्ड ब्रिज स्टेडियम में खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। इसके बाद दूसरे हाफ में विलियन ने 62वें मिनट में गोल कर चेल्सी का खाता खोला। चेल्सी ने बार्सिलोना को गोल करने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया, लेकिन 75वें मिनट में मेसी ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।

इसके बाद, दोनों टीमों ने गोल दागने की काफी कोशिश की। हालांकि, दोनों ही टीमें इसमें असफल रहीं और इस कारण यह मैच 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों के बीच चैम्पियंस लीग अंतिम-16 दौर के दूसरे चरण का मैच 14 मार्च को कैम्प नाउ स्टेडियम में खेला जाएगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आईएसएल-4 : आज दिल्ली से भिडऩे उतरेगी गोवा

फातोर्दा (गोवा)
। एफसी गोवा आज अपने घर में दिल्ली डायनामोज का सामना करेगा। 2015 का फाइनल खेल चुकी यह टीम हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के प्लेऑफ में जाने को लेकर काफी दबाव में है। गोवा को बीते चार मैचों में जीत नहीं मिली है। इस सीजन में गोवा ही नहीं, बल्कि कई अन्य दूसरी टीमें भी आगे के सफर को लेकर दबाव में रही हैं और यह बार-बार हुआ है।

गोवा के हाथ में दो मैच हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। गोवा ने अगर बुधवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली को हरा दिया, तो वह आगे जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रख सकेगा। पहले चरण के मुकाबले मे गोवा ने दिल्ली को उसके घर में 5-1 से हराया था। जहां तक दिल्ली की बात है तो यह टीम 10 टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे है और उसके लिए काफी कुछ दांव पर है।

वह एक जीत के साथ आठवें और फिर उससे भी बेहतर स्थान पर जाना चाहेगी लेकिन प्लेऑफ की दौड़ उसके लिए समाप्त हो चुकी है। इस मैच में गोवा के पूर्व खिलाड़ी रोमियो फनार्देस दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा इस मैच में गोवा के ही पूर्व स्टार मैनुएल एराना भी दिल्ली की जर्सी में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी