सुरेश रैना इस दिग्गज को मानते हैं बड़े भाई की जैसे, कहा...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018, 12:47 PM (IST)

नई दिल्ली। मध्य क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही टीम इंडिया में वापसी की है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सात गेंद पर 15 रन बनाने के साथ शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए तीन कैच भी लपके थे। इस बीच रैना ने इंग्लिश न्यूजपेपर में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे किनकी प्रेरणा से वापसी करने में सफल रहे। रैना ने कहा कि मुझे अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा प्रेरणा राहुल द्रविड़ से मिली है।

द्रविड़ मेरे बड़े भाई की जैसे हैं और मैं उनके लिए जान भी दे सकता हूं। मैं हमेशा से उनकी इज्जत करता रहा हूं। उन्होंने मुझे जिंदगी जीने की कला सिखाई और बताया कि एक खिलाड़ी का व्यवहार कैसा होना चाहिए। उन्होंने मेरा काफी समर्थन किया है। मुझे याद है कि एक समय मैं रन नहीं बना रहा था। तब इरफान पठान के साथ बैठा था, वो खाना खा रहा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैंने इरफान से कहा कि पता नहीं कल का मैच खेलेंगे या नहीं। मेरी बात सुन राहुल भाई ने हमें कहा कि फील्डिंग में जलवा दिखाओ। मैंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दो या तीन रन आउट किए। उल्लेखनीय है कि रैना के 18 टेस्ट में 768 रन, 223 वनडे में 5568 रन और 66 टी20 मुकाबलों में 1322 रन हैं। इसके साथ ही उनके ऑफ स्पिनर गेंदबाजी की मदद से तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 61 विकेट भी हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...