जवाहर सर्किल थाने से चोरी हो गई जब्त बाइक और पुलिस को पता ही नहीं चला...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018, 10:44 PM (IST)

जयपुर। राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में खड़ी जब्त बाइक के चोरी होने का मामला सामने आया है। खास बात ये है कि चोर बाइक चुराकर ले गए और पुलिस को पता तक नहीं चला।
पुलिस को घटना का पता उस समय लगा जब मालिक कोर्ट से रिलीज ऑर्डर लेकर थाने पर बाइक लेने पहुंचा। बाइक नहीं मिलने पर पुलिस में खलबली मच गई। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की सारी पोल खोल कर रख दी है। घटना के संबंध में मालखाना एलसी सुरेश कुमार जाट ने मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार दो सप्ताह पहले पुलिस ने घाटगेट निवासी परवेज को बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़ा था। बाइक के दस्तावेज नहीं मिलने पर उसे जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया गया।

पीड़ित कोर्ट से बाइक का रिलीज ऑर्डर लेकर थाने पहुंच गया। सारी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद जब उसने बाइक संभाली तो वह नहीं मिली। इस पर थाने पर तैनात पुलिस को बाइक के नहीं होने की जानकारी दी तो पुलिस में खलबली मच गई। आनन-फानन में बाइक को आसपास तलाश गया, लेकिन नहीं मिली।

जांच अधिकारी के मुताबिक थाना नगर निगम के सामुदायिक भवन में चलता है और यहां जब्त वाहनों को पार्क में खड़ा किया जाता है। पार्क में दिनभर बच्चे खेलते रहते है। ऐसे में यहां पर खड़े वाहनों की सुरक्षा करना मुश्किल है। बाइक छह फरवरी को जब्त की गई थी। बाइक थाने से चोरी हो गई, इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। थाना परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे