कल्याणकारी बजट घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018, 6:13 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात कर राज्य बजट में की गई कल्याणकारी घोषणाओं के लिए आभार जताया।

राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने अनुसूचित जाति कल्याण संबंधी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल ने अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास निगम की बैंकिंग और गैर बैंकिंग योजनाओं के तहत दिए जाने वाले ऋणों में सरकारी कार्मिक की गारंटी समाप्त करने, ऋण के लिए ऊपरी आयु सीमा 55 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने तथा निगम द्वारा प्रदत्त ऋणों की 70 करोड़ रुपए से अधिक बकाया राशि के ऋण माफ कर राहत पहुंचाने और अन्य घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विराटनगर विधायक फूलचंद भिंडा के नेतृत्व में आए पावटा क्षेत्र के लोगों ने पावटा उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने के लिए तथा नरेश कुमार गोयल के नेतृत्व में आए रामगढ़ (अलवर) क्षेत्र के लोगों ने नौगांवा कृषि अनुसंधान केन्द्र परिसर में कृषि महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।


ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’

सूर्यनगरी खनन क्षेत्र पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति जोधपुर के अध्यक्ष खुमसिंह गहलोत के प्रतिनिधित्व में भी क्षेत्र के व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और राज्य बजट में खनन व्यवसाय को दी गई राहतों और रियायतों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।


ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!

विधायक ज्ञानचंद पारख के नेतृत्व में आए पाली क्षेत्र के लोगों ने औद्योगिक क्षेत्रों में कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स (सीईटीपी) के अपग्रेडेशन एवं नए सीईटीपी के लिए 100 करोड़ रुपए का कॉर्पस फंड बनाने की घोषणा के लिए राजे को धन्यवाद दिया।


ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है