7 साल की मासूम से ज्यादती, सरकार ला रही है कठोर बिल, मिलेगी फांसी की सजा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018, 3:42 PM (IST)

चूरू। नाबालिग बच्चियों के साथ ज्यादती की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इन घटनाओं को देखते हुए सरकार एमपी की तर्ज पर एक कानून लाने जा रही है। इस कानून के तहत नाबालिग बच्चियों के साथ ज्यादती करने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी।

एक बार फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है चूरू जिले तारानगर थाना इलाके की, जहां एक दरिंदे ने एक मासूम से ज्यादती की।

जानकारी के मुताबिक तारनगर के छत्तु सिंह की ढाणी में एक 7 साल की बच्ची घर से दूध लेने के लिए बाहर आई थी। इसी दौरान प्रतापसिंह नामक आरोपी युवक ने मासूम को पकड़ लिया और सूनी जगह ले जाकर ज्यादती किया।

घटना के बाद लहूलुहान हालत में मासूम घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए। गंभीर हालत में परिजन बच्ची को लेकर सीधे अस्पताल आए, जहां डॉक्टरों ने उसे चूरू रैफर कर दिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में ज्यादती का मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे