विकास की दृष्टि से खास पहचान बना रहा है राजसमंद जिला : माहेश्वरी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 फ़रवरी 2018, 10:51 PM (IST)

राजसमंद। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने रविवार को राजसमंद जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजनों में हिस्सा लिया। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में विकास गतिविधियों का भी अवलोकन किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए आश्वासन दिया।

इस दौरान माहेश्वरी ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी और इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने राजसमंद जिले के बहुआयामी विकास वैयक्तिक एवं सामुदायिक लाभ की योजनाओं में प्राप्त उपलब्धियों तथा जन-जन के सर्वांगीण उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि सभी के सहयोग से राजसमंद जिला विकास की दृष्टि से तेजी से बढ़ते जिले के रूप में खास पहचान कायम करता जा रहा है।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रविवार को राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के कांकरोली सहित बिनोल, केलवा, कारेण्डा, बामनटुकड़ा, बोरज, पुठोल, खरण्डिया, सांगठ आदि विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वैवाहिक समारोहों में हिस्सा लिया तथा वर-वधू को सुखी एवं समृद्ध दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।


ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान

उच्च शिक्षा मंत्री ने राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के एमडी, पिपली अहिरान, भावा, दुमखेड़ा, डुलियाना, खटामला आदि कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दिलाई। उन्होंने दिवंगतों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए। उच्च शिक्षा मंत्री के दौरे में नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, प्रमुख समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं कई गणमान्य लोग मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है