ब्यावर हादसा : मृतकों की संख्या 19 हुई, दूल्हे की मां भी शामिल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 फ़रवरी 2018, 6:52 PM (IST)

अजमेर/जोधपुर। ब्यावर के नंद नगर स्थित कुमावत समाज भवन में शुक्रवार शाम शादी-समारोह के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 19 हो गई है। आज सुबह 10 और शव मिले हैं। हादसे में घायल लोगों को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय और अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इस हादसे के बाद कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। उनकी बिल्डिंग के मलबे में तलाश की जा रही है। दूल्हे की मां आचुकी देवी की मौत हो गई। गंभीर रूप से कुछ घायलों को अजमेर से जयपुर रेफर किया गया है। सेना के जवान भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ गए हैं।

ब्यावर हादसा: दिल में छिपे गमों के बीच जोधपुर में हुए हेमंत के फेरे

जानकारी के अनुसार शादी के दौरान हलवाई ने गलत तरीके से रिफलिंग की तो ब्लास्ट हो गया। एक-एक कर तीन सिलेंडर फट गए। धमाके से दो मंजिला भवन भरभराकर गिर पड़ा और आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं। उसके बाद से बचाव कार्य लगातार जारी है। घटना के दौरान 50 से ज्यादा लोगों के इस भवन में होने की बात कही जा रही है। अभी यहां और लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। मौके पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी, एसडीआरफ टीम, एनडीआरएफ टीम बचाव कार्य में जुटी है।

बुझे मन से निभाई रस्म




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हादसे के बाद दुल्हन रितु के घर सभी ने बुझे मन से रस्मों को निभाया। दुल्हा हेमंत पटलेचा ने कुछ रिश्तेदारों के साथ आकर शादी की रस्म अदा की। वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों में दुख के आंसू छलक रहे थे। ब्यावर निवासी हेमंत अपने चार रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों समेत जोधपुर पहुंचा और तुरत-फुरत रस्में निभाकर फेरे लिए और रितु को लेकर ब्यावर चला गया।


ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’