होली के लिए चलेंगी 2 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 फ़रवरी 2018, 10:00 AM (IST)

लखनऊ। होली के त्योहार पर घर आने की इच्छा रखने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे दो जोड़ी वीकली स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर चुका है। इसके मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे बरौनी वाया गोरखपुर से आनंद विहार (दिल्ली) तक चलने वाली और बरौनी वाया छपरा, वाराणसी से मुंबई तक चलने वाली ट्रेन को क्रमश: पांच और चार फेरों में चलाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि होली पर यात्रियों की होने वाली भीड़ और उनकी सुविधा के लिए बरौनी-आनंद विहार टर्मिनस, बरौनी वाया गोरखपुर के बीच 5 फेरों के लिए और एवं बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, बरौनी वाया छपरा-वाराणसी के बीच 4 फेरों के लिए एक-एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाडिय़ां चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस फैसले के तहत 05535 बरौनी-आनंद विहार टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन 3, 10, 17, 24 एवं 31 मार्च को हर शनिवार को बरौनी से 22 बजे चलकर समस्तीपुर, दूसरे दिन मुजफ्फरपुरए हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ तथा कानपुर सेंट्रल से होते हुए आनंद विहार टर्मिनस 21.45 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05536 आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी वीकली स्पेशल ट्रेन 4, 11, 18, 25 मार्च एवं 1 अप्रैल प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनस से 23.45 बजे चलकर इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन बरौनी 23.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 तथा एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

इसी प्रकार 05539 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन 06, 13, 20 एवं 27 मार्च को हर मंगलवार को बरौनी से 17.15 बजे चलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, दूसरे दिन बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, तीसरे दिन इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 4.10 बजे पहुंचेगी।

--आईएएनएस
शब्द ३२६
02171054

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे