विशेष सतर्कता जांच अभियान में 75 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 फ़रवरी 2018, 9:51 PM (IST)

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम के दौसा सर्किल के महुआ-मण्डावर क्षेत्र में शनिवार 17 फरवरी को चलाए गए विशेष सतर्कता जांच अभियान में जांच के दौरान बड़ी संख्या में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.जी.गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉस रिडक्सन प्रोग्राम के अन्तर्गत बिजली चोरी पर प्रभावी रोक लगाने एवं छीजत कम करने के लिए आज करौली, सवाई माधोपुर एवं दौसा सर्किल कीे एटीवीएस व ओएण्डएम विंग की संयुक्त रुप से 10 टीमों का गठन कर महुआ-मण्डावर क्षेत्र में सतर्कता जांच की गई। जांच के दौरान विद्युत चोरी के 86 मामले पकड़े गए हैं, जिनमें करीब 75 लाख रुपए के राजस्व का निर्धारण किया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए मामलों में 32 प्रकरण कृृषि श्रेणी के, 44 घरेलू श्रेणी के, 9 अघरेलू व एक प्रकरण एमआईपी श्रेणी का है, जिसमें पेट्रोल पम्प, टाईल्स फैक्ट्री, इण्डस टावर व क्रेशर भी शामिल है। चैकिंग के दौरान विद्युत चोरी करवाने में 2 निगमकर्मियों की संलिप्तता भी पाई गई है, जिनके विरुद्ध ठोस विधिक कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 150 (दुष्पे्ररण) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है। जयपुर डिस्कॉम द्वारा विद्युत चोरी में संलिप्त व्यक्तियों की धर-पकड़ हेतु विशेष सतर्कता जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे